दिल्ली में मजबूत हुई बीजेपी, अकाली दल का मिला साथ

By  Arvind Kumar January 29th 2020 05:18 PM -- Updated: January 29th 2020 05:44 PM

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में अकाली दल का साथ मिलने के बाद बीजेपी काफी मजबूत हो गई है। बुधवार को शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने दिल्ली चुनाव में बीजेपी को समर्थन देने का निर्णय लिया है। दरअसल भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सुखबीर बादल से मुलाकात करने दिल्ली स्थित उनके निवास पर पहुंचे थे। इसके बाद ही अकाली नेता सुखबीर बादल ने बीजेपी को समर्थन का निर्णय लिया। बाद में दोनों नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस में इसका ऐलान भी कर दिया।

इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी के हाथ मजबूत करने के लिए दोनों साथ हैं। वहीं, सुखबीर बादल ने जेपी नड्डा को विश्वास दिलाते हुए कहा कि आज से ही अकाली दल के कार्यकर्ता बीजेपी के साथ चुनाव प्रचार में जुट जाएंगे।

Shiromani Akali Dal supports BJP in Delhi Elections दिल्ली में मजबूत हुई बीजेपी, अकाली दल का मिला साथ

बता दें कि अकाली दल ने नागरिकता संशोधित कानून (सीएए) के मुद्दे पर पर विरोध जताते हुए चुनाव नहीं लड़ने का एलान किया था। लेकिन अब अकाली दल बीजेपी के साथ आ गया है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस से मिल रही कड़ी टक्कर के बीच यह समर्थन बहुत कुछ मायने रखता है। ऐसे में निश्चित तौर पर कहा जा सकता है कि इससे बीजेपी काफी मजबूत हुई है। अकाली दल का दिल्ली में अपना वोट बैंक है। जिसका फायदा बीजेपी को मिल सकता है।

यह भी पढ़ेंBJP को चुनाव आयोग का झटका, दिल्ली में प्रचार नहीं कर पाएंगे अनुराग ठाकुर

---PTC NEWS---

Related Post