हरियाणा के लिए ये है शिरोमणि अकाली दल का विजन

By  Arvind Kumar October 13th 2019 02:05 PM -- Updated: October 13th 2019 02:06 PM

सिरसा। शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल इन दिनों हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचार में जुटे हुए हैं। सुखबीर बादल एक दिन में कई जनसभाएं कर लोगों तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं। शनिवार को सुखबीर बादल कालांवली विधानसभा के कई इलाकों में पहुंचे और अकाली दल के उम्मीदवार राजिंदर सिंह देसूजोधा के लिए प्रचार किया।

SS Badal 4 हरियाणा के लिए ये है शिरोमणि अकाली दल का विजन

इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने पंजाब को पावर सरप्लस राज्य बनाया और ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए मुफ्त बिजली आपूर्ति की। इसके साथ ही बुनियादी ढांचे को मजबूत किया और राज्य में पांच हवाई अड्डों का निर्माण किया। उन्होंने कहा कि यही उनका हरियाणा के लिए भी विजन है।

SS Badal 2 हरियाणा के लिए ये है शिरोमणि अकाली दल का विजन

वहीं सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि राजिंदर सिंह देसूजोधा हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए शिरोमणि अकाली दल-इनेलो के संयुक्त उम्मीदवार। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल और इनेलो दोनों गांवों की उभरती हुई पार्टियां हैं। सुखबीर बादल ने लोगों से अकाली उम्मीदवार के पक्ष में वोट करने की अपील की।

यह भी पढ़ेंदेसूजोधा के लिए प्रचार में कूदे सुखबीर बादल, ताबड़तोड़ जनसभाएं कर जुटाया समर्थन

---PTC NEWS--

Related Post