सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया एक और कोरोना वैक्सीन का करेगा ट्रायल, मांगी अनुमति

By  Arvind Kumar January 30th 2021 05:09 PM

नई दिल्ली। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने एक और कोरोना वायरस वैक्सीन के ट्रायल के लिए आवेदन किया है। कंपनी के सीईओ अदार पूनावाला ने शनिवार को कहा कि कंपनी ने भारत में नोवावैक्स के साथ साझेदारी में एक और कोविड -19 वैक्सीन के ट्रायल को शुरू करने के लिए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया को आवेदन किया है। उन्होंने कहा कि जून 2021 तक कोवैक्स लॉन्च होने की उम्मीद है।

Coronavirus Vaccine Update सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया एक और कोरोना वैक्सीन का करेगा ट्रायल, मांगी अनुमति

बता दें कि यह दूसरी कोविड-19 वैक्सीन होगी, जिसका निर्माण सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया स्थानीय स्तर पर करेगी। इससे पहले कंपनी की एक वैक्सीन को आपात मंजूरी मिल गई है। देश में अभी तक लाखों लोगों को यह वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने पुलिस कर्मचारियों को लिखी चिट्ठी

Coronavirus Vaccine Update सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया एक और कोरोना वैक्सीन का करेगा ट्रायल, मांगी अनुमति

इस बीच देश में कोविड-19 वैक्सिनेशन जारी है। अभी तक वैक्सिनेशन में लक्ष्यद्वीप प्रथम तथा उड़ीसा को देश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं हरियाणा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। हरियाणा में 1.17 लाख से अधिक हेल्थ केयर वर्कर्स का टीकाकरण किया जा चुका है, जोकि 58 प्रतिशत से अधिक है।

यह भी पढ़ें- हरियाणा की खाप पंचायतें अब फिर कूदी किसान आंदोलन में

Coronavirus Vaccine Update सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया एक और कोरोना वैक्सीन का करेगा ट्रायल, मांगी अनुमति

कोरोना वैक्सीन के लिए देश में कोल्ड चेन की भी उचित व्यवस्था की गई है। इसके लिए कई राज्यों में वैक्सीन स्टोर बनाए गए हैं। साथ ही इंसुलेटेड वैक्सीन वैन भी राज्यों को उपलब्ध करवाई गई है।

Related Post