सिख फॉर जस्टिस ने फिर की देश में अशांति फैलाने की कोशिश, संसद पर खालिस्तानी झंडा फहराने पर किया इनाम का ऐलान

By  Vinod Kumar November 29th 2021 11:40 AM

नई दिल्ली: प्रतिबंधित खालिस्तान समर्थक संगठन सिख फॉर जस्टिस (Sikhs for Justice) एक बार फिर देश में आशांति फैलाने की कोशिश की है। इसी कड़ी में सिख फॉर जस्टिस ने किसानों से संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन संसद का घेराव करने और संसद भवन पर खालिस्तानी झंडा (Khalistani flag) फहराने की अपील करते हुए एक ऑनलाइन वीडियो जारी किया है।

सिख फॉर जस्टिस के इस वीडियो के बाद खुफिया एजेंसियों सतर्क हो गई है। सिख फॉर जस्टिस के वीडियो जारी करने के बाद खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस और अन्य एजेंसियों को सतर्क रहने को कहा है। सिख फॉर जस्टिस के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पंजाब और हरियाणा के किसानों को कहा कि 29 नवंबर को संसद पर ट्रैक्टर लेकर चढ़ाई करने वाले किसानों को सिख फॉर जस्टिस 1 लाख 25 हजार डॉलर देगा।

सिख फॉर जस्टिस इससे पहले भी किसानों को इसी तरह बरगलाने के साथ डॉलर और वीजा देने का झांसा देता रहा है। बता दें कि किसानों ने पहले 29 नवंबर को संसद तक ट्रैक्टर मार्च की योजना बनाई थी, लेकिन बाद में इसे स्थगित कर दिया गया था। आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। यह सत्र 23 दिसंबर तक चलेगा। इस सत्र में सरकार 26 बिल पेश करेगी।

Related Post