महाराष्ट्र में भी हरियाणा जैसे बने समीकरण, जानिए कैसे?

By  Arvind Kumar November 23rd 2019 01:49 PM

मुंबई। बीजेपी ने एनसीपी नेता अजित पवार के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बना ली है। देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री तो अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है। अजित पवार एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के भतीजे हैं। अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार के खिलाफ जाते हुए बीजेपी से हाथ मिलाया है। ऐसे में उनके इस कदम से पार्टी और परिवार में फूट पड़ गई है। यह फूट ठीक उसी तरह है, जिस तरह से हरियाणा में चौटाला परिवार में पड़ी थी। लेकिन वो बात अलग है कि हरियाणा में चौटाला परिवार और इनेलो पार्टी चुनाव से पहले बिखर गई थी और महाराष्ट्र में ऐसा चुनाव के बाद में हुआ।

Ajit Pawar-Dushyant महाराष्ट्र में भी हरियाणा जैसे बने समीकरण, जानिए कैसे?

एक बात जो दोनों राज्य में सामान्य है, वो है कि दोनों ही जगह भतीजों ने उपमुख्यमंत्री का पद हासिल किया है। जहां दुष्यंत चौटाला ने अपने 10 विधायकों सहित बीजेपी को समर्थन देते हुए हरियाणा सरकार में अपनी जगह बनाई है। वहीं अजित पवार भी अपने समर्थित विधायकों सहित सरकार का हिस्सा बने हैं। लेकिन यह सरकार कितने दिन चलती है? इस बारे कहा नहीं जा सकता। क्योंकि अभी बीजेपी और अजित पवार को फ्लोर टैस्ट पास करना होगा।

यह भी पढ़ें : फडणवीस मुख्यमंत्री तो बन गए मगर असली टैस्ट बाकी

---PTC NEWS---

Related Post