राहुल गांधी ने CWC की बैठक में नेताओं के 'पुत्रमोह' पर बोला 'प्रहार'

By  Arvind Kumar May 26th 2019 01:37 PM

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश की लेकिन उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष ने कुछ नेताओं पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि कुछ नेताओं ने पार्टी हित से ऊपर अपने बेटों का हित रखा। राहुल साफ तौर पर उन नेताओं की बात कर रहे थे जिन्होंने अपने बेटों को टिकट दिलाने के लिए जोर लगाया।

Rahul Gandhi राहुल गांधी ने CWC की बैठक में नेताओं के 'पुत्रमोह' पर बोला 'प्रहार'

रिपोर्ट के मुताबिक राहुल ने कहा कि पार्टी ने उन राज्यों में भी बहुत खराब प्रदर्शन किया, जहां उनकी सरकार थी। उन्होंने कहा कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने अपने बेटों को टिकट दिलाने पर जोर दिया, जबकि वह इसके पक्ष में नहीं थे। राहुल ने इसी संदर्भ में पी. चिदंबरम का नाम भी लिया।

यह भी पढ़ेंचुनाव में करारी हार के बाद ममता बनर्जी ने की इस्तीफे की पेशकश, स्वीकार नहीं हुआ इस्तीफा

—-PTC NEWS—

पीटीसी की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें यू ट्यूब चैनल

Related Post