केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही मोदी सरकार, अल्पसंख्यकों को बनाया जा रहा निशाना: सोनिया गांधी

By  Vinod Kumar May 13th 2022 05:52 PM

आज राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस का तीन दिवसीय चिंतन शिविर शुरू हुआ। इस शिविर में लगभग चार सौ कांग्रेसी नेताओं को आमंत्रित किया गया है। इस शिविर में चिंतन शिविर में पार्टी के आंतरिक मुद्दों पर चर्चा, आने वाले चुनावों को लेकर रणनीति पर भी चर्चा होगी, साथ ही संगठन को मजबूत करने के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे इस पर भी विचार विमर्श होना है। शिविर के पहले दिन कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ऐसा माहौल पैदा करने की कोशिश की जा रही है, जिससे लोग लगातार डर और असुरक्षा में रहें। अल्पसंख्यक समाज के लोगों को शातिर तरीके से क्रूरता के साथ निशाना बनाने के साथ उन पर अत्याचार किए जा रहे हैं जो हमारे समाज का अभिन्न अंग हैं और हमारे देश के समान नागरिक हैं। sonia gandhi, congress, congress chintan shivir, udaipur, rajasthan सोनिया गांधी ने कहा कि हम बड़े प्रयासों से ही पार्टी में परिवर्तन ला सकते हैं, हमे पार्टी ने बहुत कुछ दिया है। अब पार्टी का कर्ज उतारने की जरूरत है। हर संगठन को जिंदा रहने के लिए बदलाव लाने की जरूरत होती है। हमें सुधारों की सख्त जरुरत है। ये सबसे बुनयादी मुद्दा है। sonia gandhi, congress, congress chintan shivir, udaipur, rajasthan सोनिया गांधी ने कहा कि बड़ी संख्या में लोगों ने अपना रोजगार खोया है। केंद्र सरकार कांग्रेस के समय में बनाए गए सार्वजनिक उपक्रमों को बेचने में लगी है। कांग्रेस का चिंतन शिविर एक अच्छा अवसर है। यहां देश की समस्याओं के साथ साथ पार्टी के मुद्दों पर भी चिंतन किया जाएगा। sonia gandhi, congress, congress chintan shivir, udaipur, rajasthan सोनिया गांधी ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार लोगों को डराने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है। सोनिया गांधी ने कहा कि लोगों को हमसे बहुत उम्मीदें हैं जब हम इस चिंतन शिविर से निकलकर बाहर जाएंगे तो नए आत्मविश्वास के साथ लोगों के बीच जाएंगे।  

Related Post