आजम खान के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने की मांग, सपा प्रतिनिधिमंडंल ने यूपी डीजीपी से की मुलाकात

By  Vinod Kumar August 22nd 2022 02:58 PM

सपा के एक प्रतिनिधि मंडल ने आज यूपी डीजीपी से मुलाकात की। अपनी मुलाकात में सपा प्रतिनिधिमंडल ने पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां सहित दूसरे नेताओं पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि पुलिस ने राजनीतिक भावना से काम कर सपा कार्यकर्ताओं और नेताओं पर गलत तरीके से मुकदमे दर्ज किए हैं। इस प्रतिनिधिमंडल में विधायक मनोज पांडे, रविदास मेहरोत्रा समेत दो और एमएलए शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी से आजम खान के खिलाफ गवाह को धमकाने समेत 2 अन्य दर्ज मामलों को वापस लेने की मांग की है। सपा नेताओं का कहना है कि कोर्ट में चल रहे एक मामले के गवाह ने आजम खान के खिलाफ उसे धमकाने की निराधार और झूठी एफआईआर दर्ज कराई गई है। azam_khan डीजीपी से मुलाकात के बाद सपा के प्रतिनिधि मंडल ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार बदले की भावना से सपा नेताओं पर कार्रवाई कर रही है। सरकार आजम खान पर बेवुनियादी आरोप लगाकर उन्हें प्रताड़ित कर रही है। सपा के प्रतिनिधिमंडल की मांग की है कि रामपुर जिला प्रशासन मोहम्मद आजम खां और उनके परिवार के खिलाफ कथित आरोपों में उत्पीड़न की कार्रवाई तत्काल रोके।  

Related Post