मामला दर्ज होने के बाद अपने बयान से पलटे सांसद शफीकुर्रहमान बर्क, अब कही ये बात

By  Arvind Kumar August 18th 2021 01:24 PM

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। एसपी संभल चक्रेश मिश्रा ने बताया कि थाना संभल कोतवाली में कल देर रात संभल सांसद शफीकुर्रहमान बर्क और 2 अन्य के ख़िलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया। तहरीर में बताया गया कि इन्होंने तालिबान के संबंध में भड़काऊ बयान दिए, एक मीडिया ब्रीफिंग में तालिबान की तुलना भारत के स्वाधीनता सेनानियों से की गई।

उल्लेखनीय है कि शफीकुर्रहमान बर्क ने अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे की तुलना बर्क ने भारत के ब्रिटिश राज से की थी। वहीं बर्क ने तालिबान की तारीफ करते हुए कहा कि, इस संगठन ने रूस, अमेरिका जैसे ताकतवर मुल्कों को अपने देश में ठहरने नहीं दिया।

यह भी पढ़ें-  वकील ने अपने ही चैंबर में खुद को गोली मार ली

यह भी पढ़ें-  हनी ट्रैप के मामले में पुलिस ने 2 महिलाओं को दबोचा, दुष्कर्म केस में फंसाने की दी थी धमकी

हालांकि मामला दर्ज होने के बाद सांसद शफीकुर्रहमान बर्क अपने बयानों से पलट गए हैं। अब उनका कहना है कि मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया। ये बिल्कुल ग़लत है। मैंने कहा था कि मैं इस मुद्दे पर कुछ नहीं कह सकता। उस मुल्क़ से या तालिबान से मेरा क्या संबंध... मैं न तालिबान के साथ हूं, न मैं उसकी सराहना करता हूं, न मैंने इसके संबंध में कोई बयान दिया।

Related Post