आएँ जानें हरियाणा के बजट में शिक्षा के क्षेत्र में क्या होगा खास.....

By  CHOHAN March 9th 2018 01:12 PM -- Updated: June 1st 2018 05:03 PM

कैप्टन के जिस पिटारे पर पूरे प्रदेश की नजर थी, उस पिटारे से पूरे प्रदेश को लुभाने की कोशिश की गई है...1 लाख 15 हजार करोड़ से कुछ ज्यादा के बजट में हर क्षेत्र में कुछ न कुछ देने की कोशिश हुई है...और शिक्षा इसमें अहम बिंदू हैं...

कैप्टन के बजट में शिक्षा के लिए 13978 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है...ये पिछले अनुमानित बजट से करीब 10.9 फीसदी ज्यादा है...इसके अलावा तकनीकी शिक्षा के लिए 482 करोड़ का बजट रखा गया है..कैप्टन ने हरियाणा में 29 नए कॉलेजों की भी सौगात दी है जबकि 35 महाविद्यालयों में स्मार्ट क्लासेज की भी बात कही है...वहीं कौशल विकास के लिए 657 करोड़ का बजट रखा गया है जिसके तहत पानीपत, इंद्री, करनाल, महेंद्रगढ़, गुरूग्रम, हसनपुर, अंबाला, राई, सफीदोें समेत प्रदेशभर में 20 राजकीय ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने की घोषणा की गई है...वहीं अंबाला, भिवानी, पानीपत, पंचकूला, रेवाड़ी, फरीदाबाद, हिसार, करनाह, रोहतक में आदर्श महिला आईटीआई अपग्रेड करने की भी घोषणा की है...

कुल मिलाकर शिक्षा हरियाणा में बड़ा मुद्दा रहा है और शिक्षा के क्षेत्र के साथ ही कौशल विकास के बहाने युवाओं को साधने की कोशिश की गई है...वहीं कैप्टन अभिमन्यु ने अपने भाषण में छात्रवृत्ति योजनाओं का भी जिक्र किया है जिसमें उन्होंने प्रदेशभर में 1 लाख 18 हजार युवाओं को लाभान्वित होने की बात कही है...

Related Post