विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले Chefs को सम्मानित करेगी सरकार: मुख्यमंत्री

By  Arvind Kumar January 15th 2020 11:17 AM

तत्तापानी। मण्डी के करसोग क्षेत्र के तत्तापानी में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आयोजित पर्यटन उत्सव तथा राज्य स्तरीय मकर संक्रांति मेले के दौरान विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए तत्तापानी में 3.50 करोड़ रुपये व्यय कर आधुनिक केफेटएरिया खोला जाएगा तथा ई-टॉयलेट की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

State Government to honour Chefs who prepared World Record Dish: CM विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले Chefs को सम्मानित करेगी सरकार: मुख्यमंत्री

जयराम ठाकुर ने कहा कि 25 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली जल आपूर्ति योजना अगले दो वर्षों के भीतर पूरी कर दी जाएगी, जिसकी आधारशिला आज रखी गई है। इससे क्षेत्र की 11 पंचायतों की पानी की समस्या का समाधान होगा। उन्होंने कहा कि तत्तापानी के समृद्ध इतिहास को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार इस क्षेत्र को जल क्रीड़ा के प्रमुख केन्द्र के रूप में विकसित करेगी। उन्होंने कहा कि तत्तापानी को पर्यटकों के लिए प्रमुख पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जाएगा ताकि शिमला आने वाले पर्यटकों को तत्तापानी आने के लिए प्रेरित किया जा सके।

State Government to honour Chefs who prepared World Record Dish: CM विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले Chefs को सम्मानित करेगी सरकार: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन विभाग ने आज एक ही बर्तन में 1995 किलोग्राम खिचड़ी बनाकर इतिहास रचकर गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस विश्व रिकॉर्ड खिचड़ी बनाने वाले रसोइयों को सम्मानित करेगी। उन्होंने कहा कि पर्यटन की अपार सम्भावनाएं होने के अलावा तत्तापानी श्रद्धालुओं के लिए एक प्रमुख धार्मिक स्थल भी है, जहां देशभर से हजारों श्रद्धालु आते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हाल ही में लोकसभा के आम चुनावों में प्रदेश की सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में बढ़त हासिल कर नया किर्तिमान स्थापित किया है।

यह भी पढ़ें: तत्तापानी में बना एक ही बर्तन में 1995 किलो खिचड़ी बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

देर सायं, मुख्यमंत्री ने तत्तापानी पर्यटन समारोह का उद्घाटन किया और सतलुज आरती में भाग लिया। इस अवसर पर लगभग 3000 दीप जलाए गए। मण्डी के सासंद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि तत्तापानी एक ऐतिहासिक स्थल है और यहां जलक्रीड़ा की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने तत्तापानी से शिमला के लिए इलैक्ट्रिक बस सेवा आरम्भ करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस स्थल पर आने वाले पर्यटकों को इस सुविधा का लाभ होगा।

---PTC NEWS---

Related Post