दो साल की बच्ची को कोरोना, साथ ही दिल में छेद, सरकार वहन करेगी इलाज का खर्च

By  Arvind Kumar May 11th 2020 10:15 AM

शिमला। राज्य सरकार ने चंबा जिला से संबंधित दो वर्षीय कोविड-19 पीड़ित बालिका के इलाज का सारा खर्च उठाने का फैसला लिया है जो दिल की बीमारी से भी पीड़ित है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि चम्बा जिले की निवासी इस बालिका के दिल में छेद है और उसका इलाज केवल शल्य चिकित्सा से ही संभव है।

जयराम ने कहा कि उसके परिवार की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने राज्य अथवा राज्य के बाहर ईलाज पर आने वाले खर्च को वहन करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का हमेशा यह प्रयास रहा है कि धन के अभाव में प्रदेश का कोई भी नागरिक गम्भीर बीमारी के ईलाज से वंचित न रहे।

---PTC NEWS---

Related Post