राहुल गांधी के चुनाव लड़ने से रोक लगाने वाली याचिका खारिज

By  Arvind Kumar May 9th 2019 01:06 PM -- Updated: May 9th 2019 01:11 PM

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लोकसभा चुनाव लड़ने से रोकने वाली याचिका खारिज कर दी है। यूनाइटेड हिंदू फ्रंट और हिंदू महासभा ने याचिका दायर कर राहुल गांधी को चुनाव लड़ने से अयोग्य करार दिए जाने की मांग की थी, लेकिन गुरुवार को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने यह याचिका खारिज कर दी।

Supreme-Court यूनाइटेड हिंदू फ्रंट और हिंदू महासभा ने सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका दायर की थी

बता दें कि बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की शिकायत पर केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने राहुल गांधी को नोटिस जारी कर 15 दिन में जवाब मांगा था। डॉ. स्वामी ने अपने शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए कहा है कि राहुल गांधी के ब्रिटिश नागरिक होने के कारण उनके खिलाफ उचित कार्रवाई होनी चाहिए।

यह भी पढ़ेंपश्चिम बंगाल को तबाह करने में जुटी हैं ममता बनर्जी, बांकुरा में बोले मोदी

Related Post