सुप्रीम कोर्ट से 21 विपक्षी दलों को झटका, VVPAT को लेकर दायर याचिका खारिज

By  Arvind Kumar May 7th 2019 11:30 AM -- Updated: May 7th 2019 11:31 AM

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट से विपक्षी दलों को बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने 21 राजनीतिक दलों की उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें आम चुनाव 2019 में मतगणना के दौरान ईवीएम के वीवीपैट सत्यापन को पांच से कम से कम 50% तक बढ़ाने की मांग की थी। [caption id="attachment_292179" align="aligncenter" width="700"]Opposition Parties याचिका की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में विपक्षी दलों के नेता[/caption] बता दें 21 विपक्षी दलों ने पहले तीन चरणों के मतदान के दौरान सामने आए ईवीएम में गड़बड़ी के मामलों का हवाला देते हुए 50% वीवीपैट पर्चियां गिनने के लिए पुनर्विचार याचिका दाखिल की थी। याचिका को खारिज करते हुए चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि अदालत इस मामले को बार-बार क्यों सुने? मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि वह इस मामले में दखलअंदाजी नहीं करना चाहते हैं। यह भी पढ़ेंममता पर मोदी का प्रहार, बोले- पश्चिम बंगाल में राम नाम लेना भी अपराध हो गया है क्या ?

Related Post