सुरजेवाला का सवाल, क्या हरियाणा के कर्मचारी भाजपा के गुलाम हैं?

By  Arvind Kumar June 8th 2020 08:57 AM

जींद। (अमरजीत खटकड़) कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा सरकार का अंहकार सिर चढ़ कर बोल रहा है। सुरजेवाला ने पूछा कि क्या हरियाणा के कर्मचारी अब भाजपा के कार्यकर्ताओं से पीटने और अपमानीत करने की वस्तु बन कर रहे गए हैं? क्या हरियाणा के कर्मचारी भाजपा के गुलाम हैं?

सुरजेवाला ने कहा कि खट्टर सरकार अपने कार्यकताओं पर लगाम लगाने की बजाए कर्मचारी पर प्रताड़ना का काम कर रहे हैं और इससे उनका चाल चेहरा और चरित्र सामने आ गया है। रणदीप ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर अपनी चहेती भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट के खिलाफ कार्रवाई करने से गुरेज कर रहे हैं। क्या यही भाजपा का रोब है कि कोई नेत्री अधिकारी को चप्पलों से पीटती है तो पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

रणदीप ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हांसी में जितेंद्र एसडीएम की प्रताड़ना, जींद के सीएमओं को संस्पेंड कर दिया, आईपीएस ऑफिसर को अपमानित करने काम किया, आईएएस अधिकारी रानीनागर से प्रताड़ना कर जबरन इस्तीफ लेना हो, हिसार मार्केट कमेटी सचिव सुतलान को अपमानित करने का षडयंत्र हो, भाजपा सरकार का चेहरा सामने आ गया है। सुरजेवाला ने कहा कि आए दिन गाली गलौच खट्टर सरकार का चाल व चेहरा बन गया है।

Surjewala question to Govt, Are Haryana employees slaves of BJP---PTC NEWS---

Related Post