हरियाणा में 23 जुलाई को अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर देगी यह पार्टी (Video)

By  Arvind Kumar July 19th 2019 03:43 PM -- Updated: July 19th 2019 03:51 PM

चंडीगढ़। हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही वक्त बचा है। ऐसे में तमाम सियासी दल सक्रिय हो गए हैं। नवगठित दल स्वराज इंडिया ने भी हरियाणा विधान सभा चुनाव में अपनी ताल ठोक दी है। यह दल प्रत्याशियों की पहली सूची 23 जुलाई को जारी कर देगा।

Swaraj India 2 हरियाणा में 23 जुलाई को अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर देगी यह पार्टी

स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुपम ने चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता कर बताया कि पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के चयन के कई समितियों का गठन किया है। जो जल्द ही अपनी रिपोर्ट देंगी। अनुपम ने बताया कि पार्टी जल्द ही लोकपाल की घोषणा करेगी। जिनकी उम्मीदवारी की घोषणा कर दी जाएगी, उनके खिलाफ अगर चरित्र, करप्शन, क्रिमनल व साम्प्रदायिक होने सम्बन्धी शिकायत आती है तो लोकपाल जांच करेगा व शिकायत सही पाए जाने पर चुनाव से एक दिन पहले भी उम्मीदवारी रद्द की जा सकेगी।

यह भी पढ़ेंसत्ता का दुरुपयोग कर रही बीजेपी, षडयंत्र के तहत फंसाए जा रहे विपक्षी: मायावती

—PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Related Post