वाराणसी से नामांकन रद्द होने पर सुप्रीम कोर्ट जाएंगे तेज बहादुर यादव

By  Arvind Kumar May 1st 2019 04:22 PM -- Updated: May 1st 2019 04:33 PM

नई दिल्ली। वाराणसी संसदीय सीट से नामांकन रद्दे होने के बाद अब समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार तेज बहादुर यादव सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। नामांकन रद्द होने के बाद पत्रकारों से बातचीत में तेज बहादुर यादव ने कहा ''मेरा नामांकन गलत तरीके से खारिज कर दिया गया है। मुझे कल शाम 6.15 बजे सबूत पेश करने के लिए कहा गया था, हमने सबूत पेश किए, फिर भी मेरा नामांकन खारिज कर दिया गया। हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।"

यह भी पढ़ें : आजम खान पर फिर लगा बैन, 48 घंटे तक नहीं कर सकते प्रचार

tej bahadur yadav तेज बहादुर का दावा है कि उन्होंने 11 बजे से पहले दस्तावेज जमा करवा दिए थे

दरअसल चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर तेज बहादुर को निर्देश दिए थे कि वह बीएसएफ से एक अनापत्ति प्रमाण पत्र लेकर आएं, जिसमें यह स्पष्ट हो कि उन्हें नौकरी से किस वजह से बर्खास्त किया गया है। EC ने इस प्रमाण पत्र को जमा करने के लिए बुधवार दोपहर 11 बजे तक का समय दिया था। हालांकि तेज बहादुर का दावा है कि उन्होंने 11 बजे से पहले दस्तावेज जमा करवा दिए थे लेकिन फिर भी उनका नामांकन रद्द कर दिया गया।

यह भी पढ़ें : तेजबहादुर को बड़ा झटका, वाराणसी सीट से नामांकन रद्द

Related Post