VIDEO: तेज बहादुर जेजेपी में शामिल, CM खट्टर के खिलाफ करनाल से लड़ेंगे चुनाव

By  Arvind Kumar September 29th 2019 04:32 PM -- Updated: September 29th 2019 04:36 PM

नई दिल्ली। वाराणसी सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनावी ताल ठोकने वाले बीएसएफ से बर्खास्त जवान तेज बहादुर रविवार को जेजेपी में शामिल हो गए। तेज बहादुर जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला की मौजूदगी में दिल्ली में पार्टी में शामिल हुए। उनके करनाल विधानसभा सीट पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ चुनाव लड़ने के आसार बताए जा रहे हैं।

Tejbahadur Joins JJP तेज बहादुर जेजेपी में शामिल, CM खट्टर के खिलाफ करनाल से लड़ेंगे चुनाव

बता दें कि बीते दिनों तेजबहादुर ने सोशल मीडिया के जरिए मैसेज दिया था की वो मुख्यमंत्री मनोहर लाल के खिलाफ चुनावी ताल ठोकेंगे। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया था की वो किस पार्टी के बैनर तले चुनाव में उतरेंगे, क्योंकि यूपी में वाराणसी सीट पर समाजवादी पार्टी ने उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित किया था, जिसके बाद दस्तावेजों के अभाव में उन्हें चुनाव लड़ने से रोक दिया गया था।

यह भी पढ़ें : हरियाणा के चुनावी रण में अब बसपा ने भी उतारे अपने ‘योद्धा’

---PTC NEWS---

Related Post