सोनाली फोगाट के मकान में चोरी, लाखों की ज्वेलरी, नकदी और रिवाल्वर उड़ा ले गए चोर

By  Arvind Kumar February 16th 2021 09:52 AM -- Updated: February 16th 2021 12:19 PM

हिसार। (संदीप सैणी) भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट के घर में चोरी का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक चोर मकान के ताले तोड़ कर घर में घुसे और लाखों रुपये की ज्वैलरी, नकदी सहित लाइसेंसी रिवाल्वर व एक डीवीआर भी चोरी कर ली। [caption id="attachment_475260" align="aligncenter" width="700"]Theft at Sonali Phogat House सोनाली फोगाट के मकान में चोरी, लाखों की ज्वेलरी, नकदी और रिवाल्वर उड़ा ले गए चोर[/caption] चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। फिंगर एक्सपर्ट टीम भी मौके पर बुलाई गई। पुलिस ने जांच करते हुए साक्ष्य जुटाने के प्रयास किए। पुलिस मामले में सीसीटीवी फुटेज भी जुटाने की कोशिश कर रही है। वहीं आसपास लोगों से भी मामले की पूछताछ की जा रही है। मामले में डोगरान मोहल्ला निवासी भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट ने एचटीएम थाना पुलिस को शिकायत दी है। [caption id="attachment_475262" align="aligncenter" width="700"]Theft at Sonali Phogat House सोनाली फोगाट के मकान में चोरी, लाखों की ज्वेलरी, नकदी और रिवाल्वर उड़ा ले गए चोर[/caption] पुलिस को दी शिकायत में सोनाली फोगाट बताया कि 9 फरवरी को वह अपने मकान पर ताला लगाकर कर चंडीगढ़ गई थी। 15 फरवरी को चंडीगढ़ से हिसार वापिस आई तो उसके मकान के ताले टूटे मिले। अंदर आकर चेक किया तो ऊपर अलमारी के अंदर से 10 लाख रुपये के करीब की ज्वैलरी, सोना व चांदी के बर्तन, घड़िया, एक रिवाल्वर, 22 बोर लाइसेंसी गायब मिले। जिसमें 8 जिंदा राउंड लोड थे। साथ ही अज्ञात व्यक्ति ने उसके मकान के अन्दर घुसकर एक डीवीआर भी चोरी करके ले गया। यह भी पढ़ें- कृषि मंत्री जेपी दलाल पर बरसे अभय चौटाला, कहा- ऐसे व्यक्ति को सत्ता में बैठने का अधिकार नहीं यह भी पढ़ें- एक ही अपार्टमेंट के 36 लोग कोरोना पॉजिटिव, पार्टी में संक्रमण फैलने की आशंका [caption id="attachment_475263" align="aligncenter" width="700"]Theft at Sonali Phogat House सोनाली फोगाट के मकान में चोरी, लाखों की ज्वेलरी, नकदी और रिवाल्वर उड़ा ले गए चोर[/caption] एचटीएम थाना पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। सोनाली फोगाट ने अपने घर में चोरी की वारदात पर पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाए हैं। सोनाली फोगाट ने कहा कि जब नेताओं के घर सुरक्षित नहीं तो आम जनता पुलिस से क्या उम्मीद करे। अभी हाल में कुछ दिन पहले मोहल्ले में चोरी हुई थी वह मामला भी पुलिस ट्रेस नहीं कर पाई। पुलिस को चाहिए कि वह अपनी जिम्मेदारी समझे।

Related Post