चुनाव आयोग से पीएम मोदी को मिली क्लीन चिट, कांग्रेस ने जताई आपत्ति

By  Arvind Kumar May 1st 2019 12:16 PM -- Updated: May 1st 2019 12:20 PM

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के वर्धा में एक अप्रैल को दिए पीएम मोदी के भाषण के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मामले में चुनाव आयोग की क्लीन चिट पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि यह अब साफ हो गया है कि आदर्श आचार संहिता अब मोदी आचार संहिता बन गई है। देश में दो तरह के कानून नहीं हो सकते, एक मोदी जी के लिए और दूसरा बाकी देश के लिए। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने वर्धा में एक भाषण के दौरान वायनाड सीट से चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की आलोचना की थी। प्रधानमंत्री ने इस दौरान ‘संकेत’ दिया था कि केरल के इस संसदीय क्षेत्र में अल्पसंख्यक समुदाय के मतदाताओं की संख्या अधिक है, इसलिए राहुल वहां से चुनाव लड़ रहे हैं। [caption id="attachment_289739" align="aligncenter" width="696"]Election-Commission चुनाव आयोग ने पीएम मोदी के भाषण को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं माना है[/caption]

चुनाव आयोग ने इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं माना है और इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी को क्लीन चिट दे दी है।

यह भी पढ़ें : आजम खान पर फिर लगा बैन, 48 घंटे तक नहीं कर सकते प्रचार

Related Post