जो देश आतंकवाद फैला रहा है उसके साथ क्रिकेट खेलने का कोई मतलब नहीं : अनुराग

By  Arvind Kumar February 24th 2019 04:13 PM -- Updated: February 24th 2019 04:18 PM

हमीरपुर। भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच को लेकर सांसद व पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा कि बीसीसीआई को तय करना चाहिए कि पाकिस्तान के साथ मैच होने चाहिए या नहीं। साथ ही उन्होंने कहा कि जो मुल्क हमारे देश में आतंकवाद फैला रहा है उसके साथ क्रिकेट खेलने का कोई मतलब ही पैदा नहीं होता।

दरअसल सांसद अनुराग ठाकुर हमीरपुर में मन की बात कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में बोल रहे थे। इससे पहले उन्होंने स्कूल ग्राउंड में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात को सुना।

यह भी पढ़ेंआतंकी हमले की इस युवक को पहले ही थी जानकारी, सोशल मीडिया पर किया खुलासा

Related Post