हरियाणा: भाजपा के इस नेता ने थामा कांग्रेस का हाथ

By  Arvind Kumar October 9th 2020 03:41 PM -- Updated: October 9th 2020 03:42 PM

चंडीगढ़। पंचकूला व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेन्द्रपाल सिंह उर्फ बॉबी भाजपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा से भेंट करके कांग्रेस की नीतियों एवं कार्यक्रमों में विश्वास व्यक्त करते हुए कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की थी। This Haryana BJP Leader Joins Congress Haryana News कुमारी सैलजा के निर्देश पर आज चंडीगढ़ स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में उनके राजनैतिक सचिव एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव चौ. रामकिशन गुज्जर ने बॉबी और उनके साथियों को कांग्रेस पार्टी में विधिवत रूप से शामिल कर लिया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता रंजीता मेहता व पंचकूला नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र रावल भी मौजूद थे। यह भी पढ़ें3 नवंबर को देश में चक्का जाम करेंगे किसान This Haryana BJP Leader Joins Congress Haryana News बॉबी ने इस अवसर पर कहा कि यह उनकी घर वापसी है पहले वह कांग्रेस पार्टी में सक्रिय थे परंतु कुछ गलतफहमी के कारण वह भाजपा में चले गए थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए मैं अपने साथियों सहित निष्ठापूर्वक कार्य करता रहूंगा। चौ. रामकिशन गुज्जर ने बॉबी को आश्वासन दिया कि कांग्रेस पार्टी में उन्हें पूरा मान-सम्मान मिलेगा। यह भी पढ़ेंपीएम मोदी ने रामविलास पासवान को दी अंतिम श्रद्धांजलि This Haryana BJP Leader Joins Congress Haryana News बॉबी के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वालों के नाम हैं- जसविन्द्र कौर, श्यामलाल केमवाला, कृष्ण गोयल, रामकरण गुज्जर, कुलदीप सिंह गुज्जर, राज शर्मा, शिव कुमार, मिन्द्र सिंह, जसविंद्र सिंह, सागर चड्डा, अंकुश निशाद, करण दिवाकर और राजपाल गर्ग।

Related Post