EVM पर सवाल उठाने वाले कर रहे जनमत का अपमान, रोहतक में बोले दुष्यंत चौटाला

By  Arvind Kumar June 9th 2019 04:11 PM -- Updated: June 9th 2019 04:15 PM

रोहतक। रोहतक में जेजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शिरकत करने पहुंचे जेजेपी नेता व पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने बसपा के साथ समझौते से इंकार तो नहीं किया लेकिन कहा कि अभी विधानसभा चुनाव दूर है और फैसला परिस्थितियों के अनुसार होता है। उन्होंने कहा कि आप पार्टी के साथ उनका समझौता जारी रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी राजनैतिक दल ईवीएम मशीन पर सवाल उठा रहे हैं, वह जनमत का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में ईवीएम में कोई गड़बड़ नहीं हुई है। [caption id="attachment_304869" align="aligncenter" width="700"]Dushyant Chautala 1 EVM पर सवाल उठाने वाले कर रहे जनमत का अपमान, रोहतक में बोले दुष्यंत चौटाला[/caption] इस दौरान दुष्यंत ने कहा कि आज की बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा की गई। दुष्यंत ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में मोदी को देश ने प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट दिया, क्योंकि और कोई चेहरा प्रधानमंत्री के लायक लोगों को दिखाई नहीं दिया। यह भी पढ़ें : दिल्ली में बीजेपी हरियाणा कोर ग्रुप की बैठक, अमित शाह ने की अध्यक्षता

—-PTC NEWS—

पीटीसी की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें यू ट्यूब चैनल

Related Post