गणंत्रत दिवस पर देश का पहला लाल डोरा मुक्त गांव बना करनाल का सिरसी

By  Arvind Kumar January 27th 2020 10:50 AM -- Updated: January 27th 2020 10:51 AM

करनाल। (डिंपल चौधरी) करनाल का गांव सिरसी 71वें गणंत्रत दिवस के दिन देश का पहला लाल डोरा मुक्त गांव बन गया। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व् उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने ग्रामीणों को उनकी प्रापर्टी की टाइटल डीड (मालिकाना हक) वितरित किया। ग्रामीणों को उनका मालिकाना हक मिलने पर ग्रामीणों ने सरकार का धन्यवाद किया। गांव की मैपिंग के बाद इसकी नोटिफिकेशन कर दी गई थी। जिसमें 357 लोगों की टाइटल डीड के लिए आईडी तैयार की गई थी।

Title deed distributed to villagers of Sirsi गणंत्रत दिवस पर देश का पहला लाल डोरा मुक्त गांव बना करनाल का सिरसी

गौरतलब है कि लाल डोरा से मुक्त होने के बाद सिरसी गांव के लोगों को उनकी प्रापर्टी व प्लाटों का मालिकाना हक मिल गया है, जिस पर वे काबिज हैं। इस सुविधा से प्रापर्टी मालिक अपनी प्रापर्टी की खरीद फरोख्त कर सकेंगे, जिसमें किसी तरह की रूकावट नहीं होगी। जमीन पर बैंकों के माध्यम से कर्ज भी ले सकेंगे, राजस्व रिकार्ड में इंतकाल चढ़ेगा।

Title deed distributed to villagers of Sirsi गणंत्रत दिवस पर देश का पहला लाल डोरा मुक्त गांव बना करनाल का सिरसी

यह भी पढ़ेंजजपा विधायक बबली ने बराला पर फिर से लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

---PTC NEWS---

Related Post