punjab election result 2022: सीएम केजरीवाल से मिलेंगे भगवंत मान, शपथ ग्रहण की तारीख के बारे कही ये बात

By  Vinod Kumar March 11th 2022 11:12 AM -- Updated: March 11th 2022 11:33 AM

पंजाब (Punjab) में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने की ऐसी आंधी चली की सारी पार्टियों की रणनीति धरी की धरी रह गई। पंजाब में आप ने एकतरफा जीत हासिल करते हुए 117 में से 92 सीटें अपने नाम कर ली है। बीजेपी-शिरोमणी अकाली दल दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। 117 में से 92 सीटें जीतकर और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi), प्रकाश सिंह बादल और अमरिंदर सिंह सहित कई दिग्गजों को हराया। AAP को तीन-चौथाई सीटें मिलीं। कांग्रेस को 18, शिरोमणि अकाली दल को तीन, बीजेपी को दो और बसपा को सिर्फ एक सीट पर संतोष करना पड़ा है। इस बीच शपथ लेने से पहले आज भगवंत मान दिल्ली आ रहे हैं और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे। इसके बाद कल राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। After AAP's landslide Punjab victory, Bhagwant Mann to meet Arvind Kejriwal in Delhi भगवंत मान ने दिल्ली के लिए निकलते वक्त भगवंत मान ने कहा, ‘आज अरविंद केजरीवाल जी से मिलने जा रहा हूं। कल के लिए गर्वनर से टाइम मांगा है।’ विधायक दल की मीटिंग कब होगी इस सवाल पर मान ने कहा, ‘वो कर लेंगे, हमारे वालों को तो राजस्थान या कहीं और जाने की जरूरत नहीं है।’ After AAP's landslide Punjab victory, Bhagwant Mann to meet Arvind Kejriwal in Delhi जीत हासिल करने के बाद पिछले कल भगवंत मान ने कहा था कि आज की युवा पीढ़ी के हाथों में नशे के इंजेक्शन हैं। युवा आज हताश हो चुका है। उनके पास रोजगार नहीं है। इसलिए वो उनके हाथों से इंजेक्शन छुड़वा कर रोजगार देंगे। मान ने कहा कि जनता ने अपनी जिम्मेदारी निभा दी और अब मेरी बारी है। बस जनता को मुझ पर यकीन करना होगा। धीरे-धीरे पंजाब को पटरी पर लाएंगे। आपको एक महीने में फर्क नजर आएगा। Punjab election result 2022: PM Narendra Modi congratulates AAP on landslide victory मान ने कहा कि पंजाब के किसी भी सरकारी दफ्तर में सीएम की फोटो नहीं होगी। कार्यालयों में सिर्फ बाबा भीमराव अंबेडकर और शहीद-ए-आजम भगत सिंह की फोटो होगी। मान ने कहा कि पहले शपथ राज्यपाल भवनों में शपथ होती थी, लेकिन अब खटकड़कलां में शपथ होगी। शपथ का दिन बता दिया जाएगा। मान ने कहा कि हमारा मकसद अस्पताल,स्कूल, ठीक हो जाए। जालंधर में खेल यूनिविर्सिटी बनाएंगे।

Related Post