मोदी सरकार के मंत्री किसान नेता नरेश टिकैत से मिलने पहुंचे, क्या यूपी चुनाव में बदलेगा टिकैत परिवार का रुख!

By  Vinod Kumar January 17th 2022 12:05 PM

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान किसान नेता नरेश टिकैत से मिलने पहुंचे हैं। संजीव बालियान और राकेश टिकैत की मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों और लोगों के बीच तरह की चर्चाएं हैं। ये मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब यूपी में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं।

माना जा रहा है कि बीजेपी भी टिकैत परिवार को मनाने में जुटी है। बालियान ने सिसोली में टिकैत के घर जाकर उनसे मुलाकात की। बता दें कि भारतीय किसान यूनियन (BKU) के अध्यक्ष नरेश टिकैत का कुछ दिन पहले हाथ का ऑपरेशन हुआ था। बालियान उनकी तबीयत का हालचाल लेने सिसोली पहुंचे थे।

Union Minister Sanjeev balyan  BKU  Naresh Tikait up assembly election 2022 assembly election 2022, नरेश टिकैत, संजीव बालियान, नरेश टिकैत

संजीव बालियान और नरेश टिकैत एक ही खाप से आते हैं। नरेश टिकैत बालियान खाप के ही चौधरी हैं। इतना ही नहीं, दोनों मुजफ्फरनगर के ही हैं। बता दें कि नरेश टिकैत, राकेश टिकैत के बड़े भाई हैं। राकेश टिकैत नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर धरने पर बैठे थे। एक साल से ज्यादा बीत जाने के बाद जब केंद्र सरकार ने कृषि कानूनों को रद्द किया, तब जाकर राकेश टिकैत अपने गांव सिसोली वापस गए थे।

Union Minister Sanjeev balyan  BKU  Naresh Tikait up assembly election 2022 assembly election 2022, नरेश टिकैत, संजीव बालियान, नरेश टिकैत

मुलाकात का कारण चाहे कुछ भी हो, लेकिन इस मुलाकात को यूपी चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है। बालियान के साथ मुलाकात के बाद नरेश टिकैत ने कहा है कि बालियान परिवार के आदमी हैं और उनके मिलने के लिए कोई भी आ सकता है। सबका अधिकार है यहां आने का। कोई किसी पार्टी का नेता हो, सबका घर है। टिकैत साहब के जमाने से ही लोग यहां आशीर्वाद लेने आते रहे हैं।

Union Minister Sanjeev balyan  BKU  Naresh Tikait up assembly election 2022 assembly election 2022, नरेश टिकैत, संजीव बालियान, नरेश टिकैत

बता दें कि नरेश टिकैत ने पहले समाजवादी पार्टी और आरएलडी के गठबंधन का समर्थन किया था। हालांकि, कुछ घंटों बाद ही उन्होंने अपने बयान को वापस लिया और कहा कि हम चुनाव में किसी का भी समर्थन नहीं कर रहे हैं। दूसरी तरफ राकेश टिकैत ने अबतक किसी भी दल का समर्थन नहीं करने की बात पहले ही कही है।

अपने रुख से पटलते हुए नरेश ने एक बार फिर कहा कि उनके परिवार से कोई चुनाव में नहीं खड़ा हुआ है और ना ही वह किसी का समर्थन कर रहे हैं। किसी भी पार्टी का कोई भी नेता आ सकता है। हम अराजनैतिक ही हैं। प्रयागराज में तीन दिन का सम्मेलन है। उसमें देखिए क्या निर्णय लिया जाता है।

Related Post