up assembly election: यूपी में विकास दिखाने के लिए बाबा लगाते हैं चीन का फोटो, इस बार बीजेपी का होगा सफाया: अखिलेश यादव

By  Vinod Kumar February 20th 2022 02:25 PM -- Updated: February 20th 2022 02:34 PM

up assembly election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान हो रहा है। तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने जसवंत नगर में मतदान किया। इसके साथ ही शिवपाल यादव भी मतदान करने पहुंचे।सपा के संस्थापक संरक्षक मुलायम सिंह यादव व्हील चेयर पर बैठकर जसवंतनगर के पोलिंग सेंटर पर वोट डालने पहुंचे। मतदान के बाद अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

up assembly election after voting akhilesh yadav targets bjp

अखिलेश यादव ने कहा, कोई आतंकवादी हो तो उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो, लेकिन चुनाव से पहले भाजपा द्वारा आरोप लगाना आम बात है। भाजपा रणनीति से चलती है। इटावा में बाबा मुख्यमंत्री आए थे, उन्होंने झूठी तस्वीर लगाई। यूपी में तमाम जगह जब विकास दिखाना था तो चीन की फोटो चोरी करके कौन लाया।

बाबा मुख्यमंत्री सत्ता में 5 साल रहे। आप ने अपने मेडिकल कॉलेज को वो सुविधा क्यों नहीं दी जो PGI को मिली हैं, जिम्मेदार कौन है? सैफई का जो विकास हुआ वो एक दिन का नहीं है। बाबा मुख्यमंत्री को कोई काम करना नहीं है, कोई अच्छा काम देखना नहीं है।

Shivpal-Singh-Yadav-casts-vote-from-Etawah-2

अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार बीजेपी का सफाया होगा। उत्तर प्रदेश के किसान इन लोगों को माफ नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि गठबंधन ने पहले 2 चरणों के चुनाव में शतक लगाया है। तीसरे चरण में भी हम लोग विरोधियों गे आगे रहेंगे। बता दें कि अखिलेश यादव के साथ उनकी पत्नी डिंपल यादव भी वोट डालने पहुंची थीं। अखिलेश यादव इस बार करहल सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

Related Post