इस बीजेपी नेता ने शाहीन बाग प्रदर्शन को बताया नौटंकी

By  Arvind Kumar February 22nd 2020 01:22 PM

नई दिल्ली। CAA और NRC के खिलाफ शाहीनबाग में बैठे प्रदर्शनकारियों से सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त वार्ताकार लगातार बातचीत कर रहे हैं लेकिन अभी तक वार्ता के कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आए हैं। वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े और वकील साधना रामचंद्रन आज भी शाहीनबाग में प्रदर्शनकारियों से बात करने पहुंचे हैं। शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों से बात करते हुए वार्ताकार साधना रामचंद्रन ने कहा कि सरकार CAA और NRC लाई है, उनके साथ आप जा कर बात करें, वो आपके और सरकार के बीच की बात है। हम सुप्रीम कोर्ट से आए हैं।

Keshav Prasad Maurya termed Shaheen Bagh Protest as Drama इस बीजेपी नेता ने शाहीन बाग प्रदर्शन को बताया नौटंकी

उधर वार्ताकारों की बात का नतीजा ना निकलने पर बयानबाजी का दौर भी तेज हो गया है। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इस प्रदर्शन को नौटंकी करार दिया है। उन्होंने कहा कि शाहीन बाग एक नौटंकी है और इस नौटंकी को अब बंद करना चाहिए, बहुत हो चुकी। देश इस प्रकार की चीजों को स्वीकार नहीं कर रहा है। शाहीन बाग एक साजिश का हिस्सा है।

Keshav Prasad Maurya termed Shaheen Bagh Protest as Drama इस बीजेपी नेता ने शाहीन बाग प्रदर्शन को बताया नौटंकी

वहीं शाहीन बाग में प्रदर्शन पर जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि SC द्वारा नियुक्त वार्ताकार अब तक कोई रास्ता निकालने में सफल नहीं हुए, ऐसा लग रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की जिद्द के कारण न सरकार अपनी नीति बदलती है न ही संसद अपने कानून बनाती है, CAA लाखों करोड़ों शरणार्थियों को न्याय देने वाला कानून है।

मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि जिन लोगों को CAA के बारे में गुमराह किया गया है उनको जल्द सद्बुद्धि आएगी और वो जल्द से जल्द शांति का रास्ता चुनेंगे। जल्द ही शाहीन बाग शांति बाग दिखाई देगा।

यह भी पढ़ेंसभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा बजट: सीएम खट्टर

---PTC NEWS---

Related Post