बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने कांग्रेस तो निरहुआ ने थामा बीजेपी का दामन

By  Arvind Kumar March 27th 2019 03:15 PM

नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों से ठीक पहले बड़ी-बड़ी हस्तियों का राजनीतिक पार्टियों में शामिल होने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने भी कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली है। उर्मिला ने राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली। अभी तक ये साफ नहीं किया गया है कि उर्मिला को कहां से चुनाव लड़वाया जाएगा। [caption id="attachment_275117" align="aligncenter" width="700"]niruha joins bjp भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने बुधवार को बीजेपी का दामन थाम लिया।[/caption] वहीं भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने बुधवार को बीजेपी का दामन थाम लिया। सदस्यता ग्रहण करने के बाद उन्होंने अपने साथियों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इसी के साथ भोजपुरी स्टार रवि किशन ने भी इस बार लोकसभा चुनाव चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। सियासी गलियारे में चर्चा है कि ‘निरहुआ’ आजमगढ़ और रवि किशन को जौनपुर से भाजपा की तरफ से चुनाव लड़ा सकते हैं। हाल ही में भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन ने मोदी सरकार की फिर से वापसी का एलान भी किया है। यह भी पढ़ें : राहुल गांधी का एक और बड़ा एलान, युवा उद्यमियों को 3 साल देंगे पूरी छूट

Related Post