भारत दौरे से पहले अमेरिका के विदेश मंत्री बोले- 'मोदी है तो मुमकिन है'

By  Arvind Kumar June 13th 2019 09:48 AM

नई दिल्ली। भारत दौरे से पहले अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने बीजेपी का चुनावों के वक्त दिया नारा 'मोदी है तो मुमकिन' दोहराया है। बुधवार को यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल के इंडिया आइडियाज समिट में बोलते हुए उन्होंने कहा, ''जैसा प्रधानमंत्री मोदी ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान नारा दिया 'मोदी है तो मुमकिन है' या 'मोदी मेक्स इट पॉसिबल', मैं भी भारत और अमेरिका के बीच संबंध को आगे बढ़ते देख रहा हूं।'' उन्होंने कहा कि वो पीएम मोदी और उनके नए विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिलने के लिए बहुत उत्सुक हैं।

आपको बता दें कि माइक पोम्पिओ इसी महीने भारत आने वाले हैं। पोम्पिओ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे। इस दौरान दोनों देशों के मध्य सामरिक साझेदारी के महत्वकांक्षी एजेंडे पर चर्चा होनी है।

यह भी पढ़ेंविकास कार्यों में 13,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगा जापान

गौरतलब है कि अमेरिकी चुनावों में राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन दावेदार डोनाल्ड ट्रंप ने 'अब की बार, ट्रंप सरकार' का नारा दिया था। यह 2014 के आम चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए नारे 'अब की बार, मोदी सरकार' की नकल थी।

—-PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Related Post