...तो 'नेताजी' को जूते मारकर गांव से बाहर निकालेंगे ग्रामीण

By  Arvind Kumar April 8th 2019 05:29 PM -- Updated: April 8th 2019 05:31 PM

रेवाड़ी। (मोहेंद्र भारती) हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के कोसली विधानसभा में आयोजित पन्ना प्रमुख सम्मेलन में ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। ग्रामीण इस सम्मेलन में अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर एक ज्ञापन सीएम मनोहर लाल खट्टर को सौंपना चाहते थे, जिसके लिए वे इस सम्मेलन में इक्कठा हुए थे।

manohar-lal सीएम मनोहर लाल खट्टर को ज्ञापन सौंपना चाहते थे ग्रामीण

ग्रामीणों का कहना है कि पहले तो पुलिस ने उन्हें ये कहकर बिठा दिया कि कार्यक्रम खत्म होने के बाद वह उनकी मुलाकात सीएम से करवा देंगे। परंतु जैसे ही कार्यक्रम खत्म हुआ पुलिस ने सीएम से मिलवाना तो दूर बल्कि ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें वहां से धक्के मारकर बाहर निकाल दिया गया और सीएम मनोहर लाल वहां से ज्ञापन लिए बिना ही निकल गए। जिसके बाद ग्रामीणों ने सम्मेलन में सीएम के खिलाफ हंगामा मचा दिया।

अब ग्रामीणों का कहना है कि गांव में वही नेता वोट का हकदार होगा, जो अहीर रेजिमेंट बनवाने की बात करेगा, वरना ऐसे वोट मांगने वालों को गांव से जूते मारकर बाहर निकाल दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : विजय संकल्प रैली में बोले सीएम खट्टर- 23 मई को कांग्रेस मुक्त हो जाएगा समूचा देश

Related Post