लोकसभा चुनाव 2019: गुरुवार को वोटों की गिनती, नतीजों में हो सकती है देरी

By  Arvind Kumar May 22nd 2019 08:37 PM -- Updated: May 23rd 2019 07:58 AM

नई दिल्ली। 542 संसदीय सीटों के लिए डाले गए मतों की गिनती गुरुवार को सुबह आठ बजे शुरू होगी। पहली बार ईवीएम गणना के साथ मतदाता सत्यापित पेपर ऑडिट पर्चियों (वीवीपैट) का मिलान किया जाएगा, जिस कारण परिणाम देरी से आने की संभावना है। आपको बता दें कि 542 सीटों पर 8,000 से अधिक प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। सात चरणों में हुए मतदान में 90.99 करोड़ मतदाताओं में से करीब 67.11 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। भारतीय संसदीय चुनाव में यह सबसे अधिक मतदान है। यह भी पढ़ें : VVPAT को लेकर विपक्ष की मांग खारिज, कांग्रेस बोली- आप विश्वसनीयता के लिए कुछ नहीं करोगे

—-PTC NEWS—

पीटीसी की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें यू ट्यूब चैनल

Related Post