हरियाणा में 9 बजे तक 8 फीसदी से ज्यादा मतदान, कई पोलिंग बूथों पर EVM खराब

By  Baishali C May 12th 2019 10:06 AM -- Updated: May 12th 2019 10:08 AM

चंडीगढ़। लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान जारी है। इस चरण में हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों के लिए मत डाले जा रहे हैं। सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया जारी है। अभी तक 8 फीसदी से ज्यादा का मतदान हो चुका है। कई पोलिंग बूथों से ईवीएम खराब होने की खबरें भी सामने आ रही हैं। यमुनानगर और पंचकूला सहित कई पोलिंग बूथों पर ईवीएम खराब हैं, जिसके चलते मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।या

election मतदान को लेकर जानकारी देते हुए हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि पूरी चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है। कहीं भी किसी तरह की हिंसा की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि कुछ पोलिंग बूथों में ईवीएम मशीनों में तकनीकि खामी आई है जिस कारण वहां मतदान रूका हुआ है।

Related Post