पीएम मोदी पर ममता बनर्जी का हमला, कहा: चुनाव आते हैं तो गंगा में डुबकी लगाते हैं...कोरोना में मरे लोगों को उसमे बहा देते हैं

By  Vinod Kumar December 14th 2021 06:45 PM -- Updated: December 14th 2021 06:50 PM

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इन दिनों गोवा दौरे पर हैं। इस बीच उन्होंने इशारों ही इशारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मंगलवार को हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘चुनाव आते हैं तो गंगा में डूब जाते हैं, चुनाव आते हैं तो उत्तराखंड में जाकर मंदिर के अंदर बैठ जाते हैं और कोविड में जब लोग मरते हैं तो मां गंगा में बहा देते हैं। अंतिम संस्कार भी नहीं करने देते, मां गंगा को अपवित्र किया है।’

west bengal cm mamata banerjee pm modi goa, गोवा ममता बनर्जी, पीएम मोदी, गोवा, वेस्ट बंगाल, ममता का पीएम पर निशाना पीएम मोदी

पणजी में ममता बनर्जी ने कहा, ‘मुझे ये बोलने में शर्म आती है कि कोई पूछे कि तुम हिंदू हो, मुस्लिम हो, ब्राह्मण हो या कायस्थ हो? मैं तो इंसान हूं। मैं खुद एक ब्राह्मण परिवार से हूं इसलिए मुझे BJP से केरेक्टर सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है। BJP से मुझे कोई कास्ट सर्टिफिकेट लेना है? मैं ना हिंदू हूं, ना मुस्लिम हूं, ना सिख हूं, ना ईसाई हूं, तुम कौन हो? मेरा नाम और टाइटल परंपरा से आया।’

west bengal cm mamata banerjee pm modi goa, गोवा ममता बनर्जी, पीएम मोदी, गोवा, वेस्ट बंगाल, ममता का पीएम पर निशाना ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

इस दौरान ममता ने कहा कि मुझे ये बोलने में शर्म आती है कि कोई पूछे कि तुम हिंदू हो, मुस्लिम हो, ब्राह्मण हो या कायस्थ हो? मैं तो इंसान हूं।ममता बनर्जी ने कहा, "श्रीकृष्ण ने कौरवों को कहा था कि आपको खत्म होना है, हम लोग भी चाहते हैं कि गोवा में बीजेपी खत्म हो और अगर बीजेपी को खत्म होना है तो सबको इकट्ठा होना है।" उन्होंने कहा कि बीजेपी से मुझे कोई कास्ट सर्टिफिकेट लेना है? मैं ना हिंदू हूं, ना मुस्लिम हूं, ना सिख हूं, ना ईसाई हूं, तुम कौन हो? मेरा नाम और टाइटल परंपरा से आया।

west bengal cm mamata banerjee pm modi goa, गोवा ममता बनर्जी, पीएम मोदी, गोवा, वेस्ट बंगाल, ममता का पीएम पर निशाना ममता बनर्जी

उन्होंने कहा, "मुझे ये बोलने में शर्म आती है कि कोई पूछे कि तुम हिंदू हो, मुस्लिम हो, ब्राह्मण हो या कायस्थ हो? मैं तो इंसान हूं। मैं खुद एक ब्राह्मण परिवार से हूं इसलिए मुझे बीजेपी से कैरेक्टर सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है।"

इस मौके पर सीएम ममता ने गोवा में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से गठबंधन के संकेत भी दिए। उन्होंने कहा, "हम एनसीपी को साथ लेकर करेंगे, उनको अनुभव है। अब हम जॅाइंट परिवार बन गए हैं। बीजेपी दादागिरी और गुंडागर्दी करती है। बीजेपी सिर्फ वीडियो बनाकर बंगाल-बंगाल चिल्लाती है। इसके अलावा वो कुछ नहीं करते। हम पूरोहित को भी पेंशन देते हैं। इसके अलावा अन्य लोगों को भी पेंशन देते हैं।"

Related Post