हार के बाद ममता ने ट्विटर पर शेयर की कविता, मोदी-शाह को निशाने पर लिया!

By  Arvind Kumar May 25th 2019 02:30 PM

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में बेहतर प्रदर्शन किया है। बीजेपी को इस बार यहां से 18 सीटें मिली हैं जबकि तृणमूल कांग्रेस को 42 सीटों में से 22 सीटें ही मिलीं है। बीजेपी की प्रचंड जीत से हैरान पश्चिम बंगाल की मुख्यंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है।

ममता ने ट्विटर पर एक कविता पोस्ट की है। कविता का शीर्षक है, 'आई डोन्ट अग्री' यानी के 'मैं सहमत नहीं हूं.'। इस कविता में ममता ने लिखा है कि वो सांप्रदायिकता और धार्मिक आक्रामकता बेचने पर यकीन नहीं रखती हैं।

हालांकि इसमें उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है। लेकिन सीधे तौर पर उनका इशारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की ओर था। क्योंकि ममता पहले भी पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर बार-बार धर्म के नाम पर ध्रुवीकरण करने का आरोप लगाती रही हैं।

यह भी पढ़ेंइमरान खान के ट्वीट और पीएम मोदी के जवाब पर चीन ने कही ये बात

—-PTC NEWS—

पीटीसी की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें यू ट्यूब चैनल

Related Post