कथित यौन शोषण मामले में CJI को क्लीन चिट, फैसले के खिलाफ SC के बाहर प्रदर्शन

By  Arvind Kumar May 7th 2019 04:40 PM -- Updated: May 7th 2019 04:41 PM

नई दिल्ली। तीन जजों की अंदरूनी जांच समिति ने कथित यौन शोषण मामले में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को क्लीन चिट दे दी है। चीफ जस्टिस को क्लीन चिट दिए जाने का कई संगठनों ने विरोध जताया है और सुप्रीम कोर्ट के बाहर प्रदर्शन किया है। नारेबाजी के बीच कुछ प्रदर्शनकारियों ने अपनी गिरफ्तारी भी दी। प्रदर्शन की स्थिति से निपटने के लिए कोर्ट परिसर के आसपास धारा 144 लगा दी गई है।

Protest Delhi नारेबाजी के बीच कुछ प्रदर्शनकारियों ने अपनी गिरफ्तारी भी दी।

प्रदर्शन करने वाली महिलाओं का कहना है कि यह प्रक्रिया पूरी तरह से अन्यायपूर्ण लग रही है। पीड़िता को रिपोर्ट क्यों नहीं दी जा सकती है ? प्रदर्शनकारी लगातार जांच समिति की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग कर रही हैं।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की पूर्व महिला कर्मचारी ने सीजेआई रंजन गोगोई पर कथित यौन शोषण के आरोप लगाए थे। आरोपों की जांच करने वाली समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि चीफ जस्टिस पर लगे आरोपों में दम नहीं है।

यह भी पढ़ें : प्रियंका ने मोदी का कहा दुर्योधन तो शाह ने कुछ ऐसे किया पलटवार

Related Post