Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

अनुराग ठाकुर का मंत्री बनना तय, पीएम मोदी से मुलाकात करने पहुंचे

Written by  Arvind Kumar -- May 30th 2019 04:50 PM -- Updated: May 30th 2019 04:58 PM
अनुराग ठाकुर का मंत्री बनना तय, पीएम मोदी से मुलाकात करने पहुंचे

अनुराग ठाकुर का मंत्री बनना तय, पीएम मोदी से मुलाकात करने पहुंचे

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से चौथी बार सांसद बने अनुराग ठाकुर का मोदी सरकार में मंत्री बनना लगभग तय हो चुका है। अनुराग ठाकुर 7 लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने पहुंचे है। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने सभी संभावित मंत्रियों को शाम साढ़े 4 बजे चाय के लिए अपने आवास पर बुलाया है। अनुराग ठाकुर का पीएम मोदी के आवास पर मौजूद होना इस बात की ओर इशारा करता है कि उन्हें मंत्रिमंडल में जगह मिलने जा रही है। [caption id="attachment_301661" align="aligncenter" width="800"]New ministers get calls from Amit Shah, after PM Modi picks his team PM Modi to meet his new ministers at home before oath ceremony at 7 pm[/caption] जानिए कौन है मोदी सरकार में संभावित मंत्री जानकारी के मुताबिक बीजेपी के जिन नेताओं को कैबिनेट में जगह दी जा रही है, उनमें रविशंकर प्रसाद, पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी, निर्मला सीतारमण, किरण रिजिजू, सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी, राव इंद्रजीत सिंह, अर्जुन मेघवाल, कृष्णपाल गुर्जर, हरसिमरत कौर, सदानंद गौड़ा, बाबुल सुप्रियो, प्रकाश जावेडकर, रामदास अठावले, जिंतेंद्र सिंह, साध्वी निरंजन ज्योति, पुरुषोत्तम रुपाला, रमेश पोखरियाल निशंक, थारवचंद गहलोत, आरसीपी सिंह (जदयू), जी किशन रेड्डी, सुरेश अंगडी, सोमप्रकाश, रतनलाल कटारिया, गजेंद्र सिंह शेखावत, राजनाथ सिंह, ए रविंद्रनाथ, कैलाश चौधरी, प्रह्लाद जोशी, संतोष गंगवार और नित्यानंद राय सहित कई अन्य नेता शामिल हैं। बीजेपी ने एनडीए की सहयोगी पार्टियों के लिए भी एक-एक पद दिया है। लोजपा से राम विलास पासवान मंत्री बनेंगे। जानकारी के मुताबिक शिवसेना की ओर से अरविंद सावंत मंत्री बनेंगे। अकाली दल की ओर से हरसिमरत कौर बादल मंत्री बनेंगी, जदयू से आरसीपी सिंह और अपना दल कोटे से अनुप्रिया पटेल मंत्री बनेंगी। यह भी पढ़ें : शपथ ग्रहण समारोह: तीन लेयर की होगी सुरक्षा व्यवस्था, कई मार्ग रहेंगे बंद (Video)

—-PTC NEWS—

पीटीसी की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें यू ट्यूब चैनल


Top News view more...

Latest News view more...