हिमाचल का जवान सियाचिन में शहीद, आज पहुंचेगा पार्थिव शरीर
सोलन। सियाचिन में ग्लेशियर में हुए हिमस्खलन की चपेट में आने से सोलन के कुनिहार क्षेत्र के गांव दोची के मनीष कुमार (21) पुत्र राम स्वरूप शहीद हो गए। शहादत की खबर मिलते ही शहीद सैनिक के परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट गया। पूरे कुनिहार क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। मनीष का पार्थिव शरीर आज दोपहर बाद कुनिहार पहुंचने की उम्मीद है।
[caption id="attachment_361705" align="aligncenter" width="700"] हिमाचल का जवान सियाचिन में शहीद, आज पहुंचेगा पार्थिव शरीर[/caption]
गौर हो कि उत्तरी लद्दाख में स्थित विश्व के सबसे ऊंचे युद्धस्थल सियाचिन में सोमवार को सेना के जवान हिमस्खलन की चपेट में आ गए थे। इसमें 4 जवान शहीद हो गए थे और दो बोझा ढोने वालों की मौत हो गई थी। शहीदों के पार्थिव शरीरों को पूरे सम्मान के साथ आज उनके घर पहुंचाया जाएगा।
यह भी पढ़ें : हनीमून पर आया था युवक, रोमांच की उड़ान ने छीन ली जिंदगी
---PTC NEWS---