Advertisment

चुनाव परिणाम के दौरान जेल में होंगे अकाली उम्मीदवार बिक्रम मजीठिया, कोर्ट ने 22 मार्च तक बढ़ाई हिरासत

author-image
Vinod Kumar
New Update
चुनाव परिणाम के दौरान जेल में होंगे अकाली उम्मीदवार बिक्रम मजीठिया, कोर्ट ने 22 मार्च तक बढ़ाई हिरासत
Advertisment
नशा तस्करी मामले में फंसे शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम मजीठिया को मंगलवार को मोहाली कोर्ट में पेश किया गया। मजीठिया को 14 दिन के पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद मंगलवार को पेश किया गया। अदालत ने सुनवाई के बाद ज्यूडिशियल रिमांड बढ़ाते हुए 22 मार्च तक कर दिया है। अब मजीठिया जेल में रहकर विधानसभा नतीजों को सुनेंगे। मजीठिया ने 24 मार्च को जिला अदालत में आत्मसमर्पण किया था और तब हुई सुनवाई के बाद उन्हें आठ मार्च तक के ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया था। सरेंडर करते ही उन्हें पटियाला की सेंट्रल जेल में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। बिक्रम मजीठिया के खिलाफ कांग्रेस सरकार ने मोहाली क्राइम ब्रांच में ड्रग्स केस दर्ज किया था। उन पर इंटरनेशनल ड्रग तस्करों से साठगांठ के आरोप हैं। केस दर्ज होने के बाद उन्होंने मोहाली कोर्ट में अग्रिम जमानत लगाई थी, जिसे बार-बार खारिज किया जा रहा है। publive-image एसआईटी की तरफ से सरकारी वकील NDPS एक्ट के तहत लगे आरोपों की गंभीरता का हवाला देते हुए जमानत का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने स्पेशल टास्क फोर्स (STF) रिपोर्ट के बारे में बताया कि उसी के आधार पर केस दर्ज किया गया है, जिसमें नशा तस्करों ने मजीठिया का नाम लिया है। publive-image बिक्रम मजीठिया ड्रग्स केस में पटियाला की जेल में बंद हैं। 10 मार्च करीब आते-आते शिरोमणि अकाली दल के नेता लगातार बिक्रम सिंह मजीठिया से जेल में मिलने पहुंच रहे थे, लेकिन अब पटियाला जेल प्रशासन ने भी सख्ती का रुख अपना लिया है। अब नेताओं को जेल प्रशासन की ओर से मुलाकात की अनुमति नहीं दी जा रही है। publive-image जेल प्रशासन के नियमों के मुताबिक, परिवार के किसी सदस्य को हफ्ते में दो बार मुलाकात करने की अनुमति होती है। इसी बीच पिछले सप्ताह अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने बिक्रम मजीठिया से जेल में मुलाकात की थी।-
mohali bail-plea bikram-majithia drugs-case
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment