Advertisment

सीएम खट्टर बोले- योग्यता के हिसाब से मिल रही नौकरियां, पर्ची-खर्ची का खेल खत्म

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
सीएम खट्टर बोले- योग्यता के हिसाब से मिल रही नौकरियां, पर्ची-खर्ची का खेल खत्म
Advertisment
करनाल। (डिंपल चौधरी) करनाल पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत की। मंच पर मुख्यमंत्री के साथ भाजपा विधायक और कार्यकर्ता भी रहे मौजूद। मुख्यमंत्री ने मंच से अपने सम्बोधन में कहा कि हमारी सरकार में नौकरियां योग्यताओं के हिसाब से सभी को मिली है, जो पर्ची खर्ची का खेल चलता था वो बदल गया है।
Advertisment
CM 2 सीएम खट्टर बोले- योग्यता के हिसाब से मिल रही नौकरियां, पर्ची-खर्ची का खेल खत्म सीएम मनोहर लाल ने कहा कि पहले नौकरी के लिए सेवा पानी करनी पड़ती थी, खर्चा देना पड़ता था। लेकिन अब योग्यता के हिसाब से नौकरी मिलती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हालांकि गिरोह अभी भी घूम रहा है, जो तलाश में रहता है। CM 3 सीएम खट्टर बोले- योग्यता के हिसाब से मिल रही नौकरियां, पर्ची-खर्ची का खेल खत्म वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि आजकल तो टिकटों के दलाल गिरोह भी घूम रहे हैं, जो फर्जी हैं और कहते हैं इतने पैसे दो, टिकट आपको मिल जाएगी। सीएम ने कहा कि ऐसे अभी कुछ पकड़े भी गए हैं, जो बीजेपी कांग्रेस सभी के लिए टिकटें लेकर देने की बात कहते हैं लेकिन उन्हें टिकटों से नहीं पैसों से मतलब है। यह भी पढ़ें : ‘हरियाणावी को नौकरी में प्राथमिकता देगी सरकार, परीक्षा के लिए नहीं जाना होगा दूर’ ---PTC NEWS----
haryana-cm-manohar-lal-khattar haryana-latest-news bjp-govt ptc-news-haryana haryana-news-in-hindi haryana-assembly-election-2019 corruption-game
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment