हरियाणा में DAP की कालाबाजारी पर जल्द लगेंगी लगाम, सीएम ने दिए ये निर्देश
हरियाणा: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी जिला उपायुक्तों, एसपी व सीपी को निर्देश दिए हैं कि डीएपी खाद की कालाबाजारी को रोकने के लिए तत्काल प्रभावी कदम उठाएं। डीएपी खाद पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में उच्चस्तरीय बैठक में इसकी समीक्षा की। जिसमें कृषि विभाग, पुलिस विभाग व अन्य आला अधिकारियों शामिल थे।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि खाद की तस्करी को रोकने के लिए अंतरराज्यीय सीमाओं पर तुरंत नाके लगाए जाएं। पिछले साल से 11 हजार मिट्रिक टन अधिक डीएपी बाजार में उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लिए 24 रैक उपलब्ध हैं 5 रैक और आएंगे ,6 अतिरिक्त रैक पर सहमति के बाद 31 अकटुबर तक 11 रैक और उपलब्ध होंगे। उन्होंने किसानों को भी धैर्य रखने की सलाह दी।
हरियाणा में पिछले दिनों बेमौसमी बारिश से फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए गिरदावरी का काम रफ्तार पकड़ गया है। प्रदेश में कुल 7059 गांव हैं जिनमें से 6496 में गिरदावरी का काम शुरू हो चुका है। बाकी गांवों में भी अगले एक सप्ताह में गिरदावरी का काम पूरा करने का लक्ष्य है। इसके बाद नुकसान के आकलन के आधार पर किसानों को मुआवजा दिया जाएगा।
-PTC NEWS