Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

कोरोना से मुकाबले के लिए सीएम ने की सामाजिक एवं निजी संस्थानों से सहयोग की अपील

Written by  Arvind Kumar -- May 11th 2021 09:57 AM
कोरोना से मुकाबले के लिए सीएम ने की सामाजिक एवं निजी संस्थानों से सहयोग की अपील

कोरोना से मुकाबले के लिए सीएम ने की सामाजिक एवं निजी संस्थानों से सहयोग की अपील

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कोरोना महामारी अब शहरों तक ही सीमित नहीं रही बल्कि यह ग्रामीण क्षेत्रों में भी बढ़ रही है। इसकी रोकथाम के लिए हम व्यापक स्तर पर आवश्यक प्रबंध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ऑक्सीजन बेड की तत्काल सुविधा मुहैया करवाने की आवश्यकता है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के एसीएस को निर्देश दिए कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित स्वास्थ्य केन्द्रों में जल्द से जल्द ऑक्सीजन बेड एवं अन्य जरूरी व्यवस्थाएं उपलब्ध करवांए ताकि इनका लाभ ग्रामीणों को तुरंत मिल सके। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही 3.50 लाख टीके अैर मिल जाएंगे। फ्रंटलाईन वर्कर एवं कोविड महामारी में कार्य कर रहे सरकारी कर्मचारियों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर सर्वे करने के लिए गठित की गई 8 हजार टीमों को प्राथमिकता के आधार पर यह वेक्सिन लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में एक लाख से ज्यादा एक्टिव मरीज हैं तथा अस्पतालों में 10500 बेड उपलब्ध हैं। इसके अलावा, एक लाख 5 हजार मरीजों को होम आईसोलेशन में रखा गया है। उन्होंने कहा कि सभी के लिए 12 हजार ऑक्सीजन बेड की आवश्यकता है इसलिए 1250 ऑक्सीजन बेड और तैयार किए जा रहे हैं। पानीपत व हिसार में 500-500 बेड तथा जिन्दल स्कूल में भी अतिरिक्त बेड लगाए जा रहे है। इस प्रकार, हर जिले के अस्पतालों में बेड बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। एसजीटी मेडिकल कॉलेज, गुरुग्राम व मेंदाता में भी बेड बढ़ाए जा रहे है। यह भी पढ़ें- टिकरी बॉर्डर पर बंगाल की युवती से रेप मामले में गृह मंत्री अनिल विज ने दिया ये बयान यह भी पढ़ें- वैक्सीन के ऑर्डर को लेकर बीजेपी और आप में सियासत Andhra Pradesh: 11 covid Patients Died In Ruia Govt Hospital Tirupati due to oxygen supplyउन्होंने कहा कि बीमारी बहुत बड़ी है, इसका मुकाबला सभी मिलकर करेंगे इसलिए सामाजिक संस्थाओं एवं निजी संस्थानों से सहयोग की अपील है। मुख्यमंत्री ने कहा कि करनाल रिसोर्स लोकेटर मोबाईल एप पर अस्पताल, एम्बुलेंस, मेडिकल स्टोर, प्लाज्मा डोनर, वैक्सनेशन सेंटर संबधी सभी आवश्यक सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। करनाल जिला प्रशासन ने कोविड-19 की तीसरी लहर को रोकने के लिए विस्तृत योजना भी तैयार कर ली है। मुख्यमंत्री ने इस प्लान का भी अवलोकन किया।


Top News view more...

Latest News view more...