Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

हांसी में सीएम फ्लाइंग की रेड, मचा हड़कंप

Written by  Arvind Kumar -- February 10th 2021 02:07 PM
हांसी में सीएम फ्लाइंग की रेड, मचा हड़कंप

हांसी में सीएम फ्लाइंग की रेड, मचा हड़कंप

हांसी। सीएम फ्लाइंग ने बुधवार को हांसी शहर में खाद, बीज व कीटनाशक बेचने वाले पांच प्रतिष्ठानों पर छापे मारे। मुख्यमंत्री के उड़नदस्ते द्वारा अचानक की गई छापेमारी से हड़कंप का माहौल बन गया। सीएम फ्लाइंग व कृषि विभाग की पांच टीमों ने ये छापेमारी की कार्रवाई की। छापे के दौरान टीम ने दुकानों से सैंपल भी लिए। [caption id="attachment_473759" align="aligncenter" width="700"]Hansi CM Flying Squad Raid हांसी में सीएम फ्लाइंग की रेड, मचा हड़कंप[/caption] इस दौरान टीम ने बीज भंडार में रखे बीज, खाद व कीटनाशकों की जांच की। कृषि विभाग के डॉ राजबीर सिंह ने बताया की कि सीआईडी व सीएम फ्लाइंग को किसानों की शिकायत मिल रही थी कि नकली खाद, बीज व कीटनाशक पैकिंग कर बेच रहे हैं। जिसके बाद सीएम फ्लाइंग व कृषि विभाग की टीमों का गठन किया गया। [caption id="attachment_473760" align="aligncenter" width="700"]Hansi CM Flying Squad Raid हांसी में सीएम फ्लाइंग की रेड, मचा हड़कंप[/caption] कृषि विभाग के अधिकारी ने बताया कि हांसी में पांच अलग-अलग स्थानों पर स्थित दुकानों पर छापे मारे गए, सैंपलिंग की जा रही है और कीटनाशक दवाइयों की जांच भी की जा रही है। जांच में जो सामने आएगा उसके हिसाब से ही कार्रवाई की जाएगी। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड आपदा के पीड़ितों के लिए सीएम खट्टर ने स्वैच्छिक कोष से दिए 11 करोड़ यह भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र में किसान महापंचायत, टिकैत बोले- जमीन को बचाना है तो आंदोलन से जुड़ना पड़ेगा [caption id="attachment_473761" align="aligncenter" width="700"] हांसी में सीएम फ्लाइंग की रेड, मचा हड़कंप[/caption] उन्होंने खाद बीज बेचने वाले दुकानदारों को चेतावनी दी कि अगर आगे से किसी ने नकली खाद, बीज व कीटनाशक दवाइयां बेची तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Top News view more...

Latest News view more...