Wed, Apr 24, 2024
Whatsapp

सरकारी डिपो पर सीएम फ्लाइंग की छापेमारी

Written by  Arvind Kumar -- October 25th 2020 09:42 AM
सरकारी डिपो पर सीएम फ्लाइंग की छापेमारी

सरकारी डिपो पर सीएम फ्लाइंग की छापेमारी

यमुनानगर। (अशोक यादव) रादौर के छोटाबांस में गुप्त सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने सरकारी अनाज के डिपो पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने करीब 2 घंटे वहां रखे स्टॉक की जांच की व डिपो संचालक से भी पूछताछ की। जांच के दौरान टीम को डिपो से कई क्विंटल आटा व कुछ अन्य सामग्री कम मिली। फिलहाल सीएम फ्लाइंग की टीम कार्रवाई की बात कह रही है। [caption id="attachment_443140" align="aligncenter" width="700"]CM Flying raid सरकारी डिपो पर सीएम फ्लाइंग की छापेमारी[/caption] सीएम फ़्लाइंग टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूत्रों के आधार पर सूचना मिली थी कि छोटाबांस के डिपो संचालक अमनदीप से काफी मात्रा में अवैध रूप से रखा, गेहूं, आटा, तेल मिलेगा। जिसके बाद खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक रोशन लाल को साथ लेकर डिपो पर स्टॉक की जाँच की गई। यह भी पढ़ें- पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु बोले- इस बार पिछले चुनाव की गलती नहीं करेगी बरोदा की जनता [caption id="attachment_443141" align="aligncenter" width="700"]CM Flying raid सरकारी डिपो पर सीएम फ्लाइंग की छापेमारी[/caption] जांच के दौरान नमक 15 किलो अधिक, आटा 5 क्विंटल 22 किलो अधिक व पांच लीटर सरसों का तेल अधिक पाया गया है। ऐसे में अब मामले की कार्रवाई उच्चाधिकारियों के निर्देशों के तहत की जाएगी। यह भी पढ़ें- डिप्टी सीएम ने 42 महिला जनप्रतिनिधियों को स्कूटी देकर किया सम्मानित [caption id="attachment_443142" align="aligncenter" width="700"]CM Flying raid सरकारी डिपो पर सीएम फ्लाइंग की छापेमारी[/caption] बता दें कि सीएम फ्लाइंग द्वारा प्रदेशभर में आये दिन छापेमारी कर कार्रवाई की जा रही है। पिछले दिनों भी सीएम फ्लाइंग ने रेड कर कई फैक्ट्रियों में दबिश दी थी।


Top News view more...

Latest News view more...