Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

जिस किलो मीटर स्कीम को बता रहे थे घोटाला, उसी के तहत चला रहे बसें: सुरजेवाला

Written by  Arvind Kumar -- March 09th 2020 02:22 PM
जिस किलो मीटर स्कीम को बता रहे थे घोटाला, उसी के तहत चला रहे बसें: सुरजेवाला

जिस किलो मीटर स्कीम को बता रहे थे घोटाला, उसी के तहत चला रहे बसें: सुरजेवाला

जींद। (अमरजीत खटकड़) जींद कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार पर यह कहकर चुटकी ली कि इस अजब सरकार के गजब नजारे हैं। इस सरकार के विजिलेंस विभाग ने जिस किलोमीटर स्कीम को जांच के बाद घोटाला बताया था, अब उसी स्कीम के तहत निजी बसों को रूटों पर चलाया जा रहा है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला चुनाव से पहले यह कहते थे कि किलोमीटर स्कीम घोटाले को अंजाम देने वालों को जेल में डालने का काम करेंगे और डिप्टी सीएम बनते ही वह इसे भूल गए। इसी तरह सीएम मनोहर लाल और उनके डिप्टी दुष्यंत चौटाला ने चुनाव से पहले हरियाणा के गांवों में शराब के ठेके बंद करने की बात कही थी और सत्ता में आते ही नई आबकारी नीति के तहत एक पेटी शराब के लिए लाइसेंस देने का प्रावधान कर हरियाणा को शराब के नशे में डूबोने का काम इस सरकार ने कर दिया है। [caption id="attachment_394282" align="aligncenter" width="700"]Congress Leader Randeep Surjewala attacks on JJP-BJP Govt जिस किलो मीटर स्कीम को बता रहे थे घोटाला, उसी के तहत चला रहे बसें: सुरजेवाला[/caption] प्रदेश के पूर्व मंत्री मांगेराम गुप्ता के निधन पर रविवार को शोक जताने पहुंचे रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस समय पूरा प्रदेश बेमौसमी बारिश, ओलावृष्टि के कहर से बर्बाद है। सब्जी की फसलें शत-प्रतिशत बर्बाद हो गई हैं तो रबी की फसलें 80 प्रतिशत तक खराब हो गई हैं। सीएम मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला इसके बावजूद चैन की बंसी बजा रहे हैं और किसान तथा मजदूर की बर्बादी से बेखबर हैं। [caption id="attachment_394284" align="aligncenter" width="700"]Congress Leader Randeep Surjewala attacks on JJP-BJP Govt जिस किलो मीटर स्कीम को बता रहे थे घोटाला, उसी के तहत चला रहे बसें: सुरजेवाला[/caption] सुरजेवाला ने कहा कि किसान और मजदूर को उसका मुआवजा एक महीने में मिल जाना चाहिए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को सरकार बंद कर चुकी है। उन्होंने कहा कि मनोहर सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले दुष्यंत चौटाला को डिप्टी सीएम बनते ही सरकार का भ्रष्टाचार नजर आना बंद हो गया है। इससे साफ है कि दुष्यंत को केवल कुर्सी चाहिए थी और अब सीएम और डिप्टी सीएम दोनों ऐश कर रहे हैं। यह भी पढ़ेंडिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का तोहफा, इन महिलाओं को स्कूटी देने की घोषणा ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...