Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में लगातार हो रही कमी

Written by  Arvind Kumar -- December 10th 2020 11:37 AM
कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में लगातार हो रही कमी

कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में लगातार हो रही कमी

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में लगातार कमी आ रही है। देश में इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 3,72,293 है। 37,725 नए डिस्चार्ज मामलों के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 92,53,306 पहुंच गई है। [caption id="attachment_456611" align="aligncenter" width="700"]Coronavirus active cases कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में लगातार हो रही कमी[/caption] वहीं भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 31,522 नए मामले आने के बाद कुल मामलों की संख्या 97,67,372 हुई। 412 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,41,772 हो गई है। यह भी पढ़ें- कृषि कानूनों पर केंद्र के प्रस्ताव को ठुकराने के बाद ये है किसानों की रणनीति [caption id="attachment_456610" align="aligncenter" width="700"]Coronavirus active cases कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में लगातार हो रही कमी[/caption] बता दें कि महाराष्ट्र में सक्रिय मामले अब 74,315 रह गये हैं। मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 47,902 हो गया है, वहीं अभी तक 17.42 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। यह भी पढ़ें- अभय चौटाला बोले- किसान संगठन बोलेंगे तो सबसे पहले दूंगा इस्तीफा [caption id="attachment_456612" align="aligncenter" width="700"]Coronavirus active cases कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में लगातार हो रही कमी[/caption] उधर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों की संख्या 1764 कम होकर 20,546 रह गयी। यहां अब तक 9813 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 5.69 लाख से ज्यादा मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं।


Top News view more...

Latest News view more...