Advertisment

पीजीआई फिर सुर्खियों में, इस बार ये बनी विवाद की वजह

author-image
Arvind Kumar
New Update
पीजीआई फिर सुर्खियों में, इस बार ये बनी विवाद की वजह
Advertisment
रोहतक। (अंकुर सैनी) हरियाणा का सबसे बड़ा मेडिकल संस्थान पीजीआई एक बार सुर्खियों में हैं। इस बार पीजीआई के सी - ब्लॉक में कोरोना के सैंपल लेना विवाद का विषय बन गया है। क्योंकि, पीजीआई का आपातकालीन विभाग और सी - ब्लॉक एक साथ बने हुए हैं।
Advertisment
publive-image बताते चलें कि सी - ब्लॉक में कोरोना के सैंपल लिए जाते हैं। परंतु, इस ब्लॉक और आपातकालीन विभाग की इमारत की वजह से विवाद खड़ा हो चुका है। मसला, कोरोना फैलने का है। इमरजेंसी और सी - ब्लॉक आपस में सटे हुए हैं। आए दिन पीजीआई में हजारों मरीज इमरजेंसी विभाग में बीमारी का इलाज कराने पहुंचते हैं तो वहीं सी - ब्लॉक में रोजाना सैकड़ों लोगों की कोरोना की सैंपलिंग होती है। दोनों ब्लॉक नजदीक होने की वजह से मरीज आपस में मिक्स होते हैं जिसके कारण संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है। Controversy over Taking Corona's sample in PGI's C-Block इस मसले पर रोहतक सीएमओ अनिल बिरला ने पीजीआई को तीन माह पहले एक पत्र लिखकर सचेत किया था कि सी - ब्लॉक को अपने स्थान से कहीं दूसरी और शिफ्ट किया जाए। परंतु पीजीआई ने उस पत्र को महज एक सामान्य कागज समझकर नजरअंदाज कर दिया। आज फिर एक बार सीएमओ ने पीजीआई को पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया है कि आपातकालीन विभाग और सी - ब्लॉक दोनों नजदीक हैं। जिसके कारण कोरोना की सैंपलिंग के मरीज और इमरजेंसी में बुखार के मरीज आपस में मिक्स हो रहे हैं और संक्रमण फैल रहा है। जिसके लिए सी - ब्लॉक को शिफ्ट किया जाए। publive-image अनिल बिरला का कहना है कि पीजीआई ने उनकी सलाह नहीं मानी जिसके बाद आज दोबारा उन्हें आगाह किया जा रहा है। यदि, भविष्य में कोई एक्शन पीजीआई नहीं लेता है तो फिर वे एक्शन लेने पर मजबूर हो जाएंगे। ---PTC NEWS----
rohtak-pgi corona-sample-in-pgi
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment