Fri, Jun 20, 2025
Whatsapp

चीन में फिर तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस, 1 साल के बाद 2 लोगों की मौत

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- March 19th 2022 02:27 PM
चीन में फिर तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस, 1 साल के बाद 2 लोगों की मौत

चीन में फिर तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस, 1 साल के बाद 2 लोगों की मौत

चीन में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है और चीन में एक साल बाद कोरोना संक्रमण से 2 लोगों की मौत हुई है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से दो लोगों की मौत की पुष्टि की है। जनवरी 2021 के बाद कोरोना से चीन में ये दो मौतें हुई हैं। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने एक बयान में कहा कि कोविड से दोनों मौतें शुक्रवार को जिलिन में हुईं। चीन में कोरोना संक्रमण के ज्यादातर नए मामले जिलिन प्रांत से सामने आ रहे हैं। यहां अब तक 3000 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं, जो संक्रमण के कम्युनिटी स्प्रेड से जुड़े हैं। संक्रमण के प्रसार को राकने के लिए जिलिन प्रांत में यात्रा प्रतिबंध लगाए गए हैं और लोगों को यात्रा के लिए पुलिस की अनुमति लेना अनिवार्य बनाया गया है। दुनिया बीजिंग आने वालों के न्यूक्लिक एसिड टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। शहर में प्रवेश करने के 7 दिनों तक लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर जाने, समूह में खाना खाने और सभाओं में शामिल होने पर प्रतिबंध लगाया गया है। Corona virus, China, covid-19,Jilin Province, wuhan virus चीन में कड़े प्रतिबंधों के बावजूद बार-बार कोरोना संक्रमण का विस्फोट हुआ है। पहले डेल्टा संस्करण फिर ओमिक्रॉन से लोग संक्रमित हो रहे हैं। कोरोना संक्रमण के चलते चीन में 2021 के मध्य से कुछ लोग गंभीर रूप से बीमार हैं। हालांकि, कोविड-19 के गंभीर लक्षण वाले बहुत लोग बच गए। यहां तक ​​कि 60 वर्ष से अधिक आयु वालों और अन्य बीमारियों से ग्रसित लोग कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बावजूद बच गए। Corona virus, China, covid-19,Jilin Province, wuhan virus इस बीच दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 46।76 करोड़ हो गए हैं। इस महामारी से अबतक कुल 60।7 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 10।77 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ हैं। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK