Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

करनाल के शख्स में मिला कोरोना का नया स्ट्रेन, कुछ दिन पहले ही ब्रिटेन से लौटा था

Written by  Arvind Kumar -- January 06th 2021 11:09 AM
करनाल के शख्स में मिला कोरोना का नया स्ट्रेन, कुछ दिन पहले ही ब्रिटेन से लौटा था

करनाल के शख्स में मिला कोरोना का नया स्ट्रेन, कुछ दिन पहले ही ब्रिटेन से लौटा था

करनाल। कोरोना के मामले भले ही पहले के मुकाबले कम हो गए हों लेकिन नए स्ट्रेन के कोरोना से भी हड़कंप मच गया है। करनाल में नए स्ट्रेन का कोरोना पॉजिटिव से जुड़ा एक व्यक्ति मिला है जो पिछले दिनों ब्रिटेन से आया था। फिलहाल व्यक्ति कोविड सेन्टर जाट धर्मशाला करनाल में भर्ती है। [caption id="attachment_463787" align="aligncenter" width="700"]Corona Strain in Britain करनाल के शख्स में मिला कोरोना का नया स्ट्रेन, कुछ दिन पहले ही ब्रिटेन से लौटा था[/caption] बता दें कि स्वास्थ्य विभाग लगातार उन लोगों को ट्रेस कर रहा है जो दिसम्बर के महीने में अमेरिका और ब्रिटेन से आए हैं और अब तक स्वास्थ्य विभाग तकरीबन 106 लोगों को ट्रेस करके उनका कोरोना टेस्ट करवा चुका है। वहीं इनमें से 26 दिसंबर को ब्रिटेन से आया एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। जो कि करनाल शहर का रहने वाला है। यह भी पढ़ें- खटकड़ टोल पर धरना स्थल पर बैठे किसानों के बीच पहुंचे सुरजेवाला, मोदी सरकार पर बोला हमला यह भी पढ़ें- केंद्र के साथ कल होने वाली बातचीत से पहले किसान नेता चढूनी का बड़ा बयान [caption id="attachment_463786" align="aligncenter" width="700"]Corona Strain in Britain करनाल के शख्स में मिला कोरोना का नया स्ट्रेन, कुछ दिन पहले ही ब्रिटेन से लौटा था[/caption] इसके बाद इसका दोबारा सैंपल लेकर दिल्ली भेजा गया ताकि यह पता लगाया जा सके कि कोरोना का नया स्ट्रेन तो नहीं है। अब दिल्ली से इसकी रिपोर्ट में कोरोना का नया स्ट्रेन पाया गया है। यह व्यक्ति अपने परिवार के 6 सदस्यों के साथ ब्रिटेन से आया था। सभी के सैंपल लिए गए थे। एक व्यक्ति ही कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। अब दोबारा इसके परिवार के सदस्यों के सैंपल लिए जा रहे हैं। [caption id="attachment_463788" align="aligncenter" width="700"]Corona Strain in Britain करनाल के शख्स में मिला कोरोना का नया स्ट्रेन, कुछ दिन पहले ही ब्रिटेन से लौटा था[/caption] ब्रिटेन से आए एक व्यक्ति में कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। करनाल जिले में कोरोना के अब तक 10879 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 148 की मौत हो चुकी है। 160 एक्टिव तथा 10571 मरीज ठीक होकर घर चले गए हैं।


Top News view more...

Latest News view more...