Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

देश के समग्र विकास पर पड़ेगा दिल्ली चुनाव के नतीजों का असर: पीएम मोदी

Written by  Arvind Kumar -- February 04th 2020 06:20 PM
देश के समग्र विकास पर पड़ेगा दिल्ली चुनाव के नतीजों का असर: पीएम मोदी

देश के समग्र विकास पर पड़ेगा दिल्ली चुनाव के नतीजों का असर: पीएम मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम दिल्ली के द्वारका में विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान कहा कि वोटिंग से 4 दिन पहले भाजपा के पक्ष में ऐसा माहौल कई लोगों की नींद उड़ा रहा है। कल पूर्वी दिल्ली में और आज यहां द्वारका में ये साफ हो गया है कि 11 फरवरी को क्या परिणाम आने वाले हैं। [caption id="attachment_386540" align="aligncenter" width="700"]Delhi election's outcome will have bearing on the country's overall development says PM Modi देश के समग्र विकास पर पड़ेगा दिल्ली चुनाव के नतीजों का असर: पीएम मोदी[/caption] पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली के ये चुनाव, इस दशक का पहला चुनाव है। ये दशक, भारत का दशक होने वाला है और भारत की प्रगति उसके आज लिए गए फैसलों पर निर्भर करेगी। आज एक तरफ इन फैसलों को लेने वाला पक्ष है और दूसरी तरफ इन फैसलों के खिलाफ खड़ा विपक्ष है। प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली और देश के हित में इस बार एकजुट, एक स्वर, पूरी ताकत के साथ हमें खड़े होना है। दिल्ली को दोष देने वाली नहीं, दिशा देने वाली सरकार चाहिए। दिल्ली को रोड़े अटकाने वाली और नफरत फैलाने वाली राजनीति से मुक्ति चाहिए। दिल्ली को उलझाने वाली नहीं, सुलझाने वाली राजनीति चाहिए। दिल्ली को विकास की योजनाएं रोकने वाला नहीं, सबका साथ-सबका विकास पर विश्वास करने वाला नेतृत्व चाहिए। [caption id="attachment_386542" align="aligncenter" width="700"]Delhi election's outcome will have bearing on the country's overall development says PM Modi देश के समग्र विकास पर पड़ेगा दिल्ली चुनाव के नतीजों का असर: पीएम मोदी[/caption] पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार की कई योजनाओं को लागू करने से दिल्ली सरकार ने मना कर दिया है। दिल्ली के गरीबों का क्या गुनाह है, जो उन्हें 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज देने वाली आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिलता? दिल्ली में ऐसी बेदर्द सरकार बैठी है जिसे दिल्ली वालों की जिंदगी की परवाह नहीं है। दिल्ली के बेघर लोगों का क्या अपराध है कि उन्हें पीएम आवास योजना के तहत अपना घर नहीं मिलता? इसी गति से काम हो तो दिल्ली की अनेक समस्याएं सुलझाई जा सकती हैं। यही वजह है कि दिल्ली के लोगों ने लोकसभा चुनाव में भाजपा पर विश्वास दिखाया। अब इसी विश्वास के कारण ही दिल्ली वाले आज सीना तान कर कह रहे हैं कि-देश बदला, अब दिल्ली बदलेंगे। यह भी पढ़ें: कांग्रेस को झटका, जनार्दन द्विवेदी के बेटे ने थामा बीजेपी का दामन ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...